देश की खबरें | एशियाई चैंपियनशिप से पहले युवा और जूनियर मुक्केबाजों के लिये शिविर बहाल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिविर सभी चार वर्गों (युवा पुरुष और महिला तथा जूनियर लड़के और लड़कियां) में आठ फरवरी से शुरू हो गया है और यह 21 दिन चलेगा।

शिविर सभी चार वर्गों (युवा पुरुष और महिला तथा जूनियर लड़के और लड़कियां) में आठ फरवरी से शुरू हो गया है और यह 21 दिन चलेगा।

कोविड-19 के कारण पूर्व में यह शिविर रोक दिया गया था।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के बयान के अनुसार अभी इन शिविरों में 98 मुक्केबाज अभ्यास कर रहे हैं।

रोहतक में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के राष्ट्रीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जूनियर लड़कियों और लड़कों के साथ युवा महिलाओं के लिये राष्ट्रीय शिविर लगाया गया है।

जूनियर शिविर में 25 पुरुष और 24 महिला जबकि युवा महिला शिविर में 24 मुक्केबाज शामिल हैं।

युवा पुरुष शिविर के लिये चयनित 25 मुक्केबाज भोपाल के साइ राष्ट्रीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अभ्यास कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\