सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के लिए 10,000 करोड़ रुपये की योजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी

कोविड-19 की वजह से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के ‘आत्म-निर्भर’ पैकेज की घोषणा की थी। इसी पैकेज के तहत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उपक्रमों को औपचारिकताएं पूरी कर संगठित हो कर काम करने में मदद की योजना की घोषणा की गई थी।

जमात

नयी दिल्ली, 20 मई केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देशभर में दो लाख सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को ऋण से जुड़ी सब्सिडी उपलब्ध कराने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की एक नई केंद्रीय योजना को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई।

कोविड-19 की वजह से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के ‘आत्म-निर्भर’ पैकेज की घोषणा की थी। इसी पैकेज के तहत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उपक्रमों को औपचारिकताएं पूरी कर संगठित हो कर काम करने में मदद की योजना की घोषणा की गई थी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि असंगठित क्षेत्र के लिए इस योजना के तहत खर्च का बोझ केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा 60:40 के अनुपात में वहन किया जाएगा। इस योजना का क्रियान्वयन पांच साल की अवधि यानी 2021-25 तक किया जाएगा। 20,000 इकाइयों को ऋण से जुड़ी सब्सिडी मिलेगी।

बयान में कहा गया है कि इस योजना में क्लस्टर आधारित रुख अपनाया जाएगा और जल्द सामान होने वाले उत्पादों पर ध्यान दिया जाएगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘करीब 25 लाख गैर-पंजीकृत खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां हैं, जो असंगठित क्षेत्र की हैं। यह क्षेत्र की कुल इकाइयों का 98 प्रतिशत हैं। इनमें से 66 प्रतिशत इकाइयां ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं और करीब 80 प्रतिशत इकाइयां परिवारों द्वारा संचालित हैं। इस क्षेत्र को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।’’

बयान में कहा गया है कि इस क्षेत्र के समक्ष ऋण तक पहुंच नहीं होने, संस्थागत ऋण की ऊंची लागत, आधुनिक प्रौद्योगिकी की कमी, खाद्य आपूर्ति श्रृंखला से एकीकरण की अक्षमता और स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानकों के अनुपालन की चुनौतियां हैं।

सरकार का कहना है कि इस क्षेत्र को मजबूत करने से उत्पादों की बर्बादी को रोका जा सकेगा। कृषक परिवारों के लिए खेती के अलग रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकेंगे। साथ ही किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लक्ष्य में मदद मिलेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\