देश की खबरें | दिल्ली में बसों का पूरी सीट क्षमता के साथ परिचालन हुआ बहाल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बसों में सभी सीटों पर यात्रियों के साथ बसों का परिचालन रविवार से बहाल हो गया।
नयी दिल्ली, एक नवंबर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बसों में सभी सीटों पर यात्रियों के साथ बसों का परिचालन रविवार से बहाल हो गया।
इसके साथ ही, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यात्रियों से मास्क लगाने और कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आग्रह भी किया।
डीटीसी ने एक ट्वीट में कहा कि राज्य के भीतर सभी सीटों पर यात्रियों के साथ बसों के परिचालन की अनुमति इस शर्त पर दी गई है कि कोई भी यात्री खड़े होकर और मास्क पहने बिना यात्रा नहीं करेगा।
कार्यालयों के बंद रहने से रविवार को बसों में यात्रियों की संख्या कम रही।
यह भी पढ़े | यूपी के बाद हरियाणा में भी बनेगा ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून, गृह मंत्री अनिल विज ने कहा- चल रहा है विचार.
हालांकि, आईटीओ और धौला कुआं जैसे भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड पर बस चालकों और कंडक्टरों को बस में चढ़ रहे यात्रियों से हुज्जत करनी पड़ी।
गहलोत ने ट्वीट किया, “मैं सभी यात्रियों से मास्क लगाने और कोविड के नियमों का पालन करने की अपील करता हूं।”
सोमवार को कार्यालय खुलने के साथ ही बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)