देश की खबरें | फिरोजाबाद में तीर्थयात्रियों से भरी बस कैंटर से टकराई, तीन की मौत, पांच घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जनपद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर अयोध्या से वृंदावन जा रही एक यात्री बस शुक्रवार को सड़क पर खड़े एक कैंटर से पीछे से टकरा गई जिससे उसमें सवार तीन तीर्थयात्रियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में अन्य पांच घायल यात्रियों का इलाज किया जा रहा है।
फिरोजाबाद (उप्र), आठ नवंबर जनपद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर अयोध्या से वृंदावन जा रही एक यात्री बस शुक्रवार को सड़क पर खड़े एक कैंटर से पीछे से टकरा गई जिससे उसमें सवार तीन तीर्थयात्रियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में अन्य पांच घायल यात्रियों का इलाज किया जा रहा है।
दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि गुजरात से उत्तर प्रदेश की तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की एक बस शुक्रवार सुबह एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई। यह बस सड़क पर खड़े एक कैंटर से पीछे से टकरा गई जिससे उसमें सवार आठ यात्री बुरी तरह घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि बस गुजरात के करीब 40 तीर्थयात्रियों से भरी थी और अयोध्या से वृंदावन जा रही थी। उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह छह बजे हुआ जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण ने बताया कि अस्पताल में भर्ती घायलों में से राधा बेन (60 वर्षीय)पत्नी कांतिभाई, इशा पटेल (दो वर्ष) पुत्री बीएल पटेल और 13 वर्षीय युग पुत्र मिलन की उपचार के दौरान मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पांच अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर यातायात कुछ देर के लिये अवरुद्ध हो गया, लेकिन कुछ देर बाद इसे शुरू करा दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)