देश की खबरें | आगरा में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 30 लोग घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले के बरहन थाना क्षेत्र के जमालनगर भैंस में शनिवार को यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिरने से कम से कम 30 लोग घायल हो गए हैं।
आगरा (उत्तर प्रदेश), 19 मार्च जिले के बरहन थाना क्षेत्र के जमालनगर भैंस में शनिवार को यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिरने से कम से कम 30 लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एस. पी. सिंह बघेल ने अपना काफिला वहां रोका और पुलिस को सूचित कर घायलों को तत्काल अस्पताल भेजने का प्रबंध किया।
एत्मादपुर के क्षेत्राधिकारी रवि कुमार गुप्ता शाम को बताया कि दुर्घटना में घायल हुए ज्यादातर यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यात्रियों से भरी एक निजी बस जलसेर से आगरा की ओर आते हुए रास्ते में जमालनगर भैंस के पास करीब 12 फुट गहरी खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि बस में करीब 40 लोग सवार थे और यात्रियों की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे किसानों ने सभी को बाहर निकाला।
गुप्ता ने कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)