देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश के शिमला से कांगड़ा जा रही एचआरटीसी (हिमाचल राज्य परिवहन निगम) की बस में बृहस्पतिवार को बिलासपुर के कंदरौर के पास आग लग गई लेकिन यात्री, चालक और कंडक्टर बाल-बाल बच गए।

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), 23 जनवरी हिमाचल प्रदेश के शिमला से कांगड़ा जा रही एचआरटीसी (हिमाचल राज्य परिवहन निगम) की बस में बृहस्पतिवार को बिलासपुर के कंदरौर के पास आग लग गई लेकिन यात्री, चालक और कंडक्टर बाल-बाल बच गए।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जैसे ही चालक ने इंजन से धुआं निकलता देखा, उसने तुरंत बस रोक दी और सभी यात्रियों को बाहर निकलने का निर्देश दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

बस शिमला से कांगड़ा के नगरोटा बगवां जा रही थी और उसमें चालक व कंडक्टर समेत आठ लोग सवार थे।

बस कंडक्टर संदीप सिंह ने कहा, “सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया।”

उन्होंने बताया कि चालक और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

सिंह ने बताया कि बस से जब आग की लपटें उठने लगीं तो पास के गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए।

स्थानीय निवासियों ने पास के हैंडपंप से पानी लाकर आग फैलने से रोकी। प्रवक्ता ने बताया कि दमकल विभाग को सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि इंजन में तकनीकी खराबी के कारण यह घटना हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\