खेल की खबरें | कप्तानी में पदार्पण पर धोनी से प्रेरणा ली बुमराह ने

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. संयोगवश भारतीय टीम की कमान संभालने जा रहे जसप्रीत बुमराह इसे अपने कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं और उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले महेंद्र सिंह धोनी की सीख को याद किया जिन्हें कप्तानी का कोई अनुभव नहीं होते हुए भी वह इतने सफल कप्तान बने ।

बर्मिघम, 30 जून संयोगवश भारतीय टीम की कमान संभालने जा रहे जसप्रीत बुमराह इसे अपने कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं और उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले महेंद्र सिंह धोनी की सीख को याद किया जिन्हें कप्तानी का कोई अनुभव नहीं होते हुए भी वह इतने सफल कप्तान बने ।

बुमराह को बृहस्पतिवार की सुबह की पता चला कि वह इस मैच में कप्तान होंगे चूंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा का कोरोना टेस्ट फिर पॉजिटिव पाया गया ।

बुमराह ने कहा ,‘‘ दबाव होने पर सफलता का मजा ही कुछ और होता है । मैं जिम्मेदारियों के लिये हमेशा तैयार हूं और मुझे चुनौतियां पसंद है ।एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा खुद को दबाव के हालात में आंकना चाहते हैं । मैने कई क्रिकेटरों से बात की है जो समय के साथ निखरते गए हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे याद है जब मैने एमएस (धोनी) से बात की थी । उन्होंने मुझे बताया था कि पहली बार भारत की कप्तानी करने से पहले वह किसी टीम के कप्तान नहीं थे । अब वह सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं ।’

बुमराह ने कहा ,‘‘ मैं इस पर फोकस कर रहा हूं कि टीम की मदद कैसे कर सकता हूं । इस पर नहीं कि मैने पहले क्या किया है या क्रिकेट की परंपरा या नियम कैसे बने हैं ।’’

टेस्ट क्रिकेट में जनवरी 2018 में पदार्पण करने वाले बुमराह ने कहा ,‘‘ भारत के लिये टेस्ट खेलना हमेशा मेरा सपना था और टेस्ट मैच में कप्तानी करना कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है । मुझे खुशी है कि मुझे यह मौका मिला । मुझे खुद पर काफी भरोसा है ।’’

उन्होंने कहा कि उनकी टीम चुनौती के लिये तैयार है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारा पूरा फोकस मैच पर है और हम पूरी तरह से तैयार है । खिलाड़ियों की भूमिका काफी अहम है । विराट की सलाह काफी महत्वपूर्ण होगी ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\