Tim Southee On Jaspreet Bumrah: टिम साउथी का बड़ा बयान, जसप्रीत बुमराह चोट से वापसी के बाद से हो गए हैं और भी अधिक खतरनाक

न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी का मानना ​​है कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से वापसी के बाद से और भी अधिक खतरनाक हो गए हैं। इस चोट के कारण बुमराह पिछले साल अधिकांश समय मैदान से बाहर रहे थे

Jasprit Bumrah (Photo Credit: X)

Tim Southee On Jaspreet Bumrah: मुंबई, 21 अगस्त न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(New Zealand National Cricket Team) के कप्तान टिम साउथी का मानना ​​है कि भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(Indian National Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से वापसी के बाद से और भी अधिक खतरनाक हो गए हैं. इस चोट के कारण बुमराह पिछले साल अधिकांश समय मैदान से बाहर रहे थे. बुमराह ने सितंबर 2022 में बाहर होने के बाद अगस्त 2023 में वापसी की और तब से भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने ‘पिछले पांच-छह वर्षों में सभी प्रारूपों में खेलने वाला सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ बताया था. यह भी पढ़ें: हाइब्रिड पिचों के साथ भारतीय क्रिकेट में क्रांति लाना चाहते हैं इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर पॉल टेलर

साउथी ने बुधवार को ‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड’ के मौके पर कहा, ‘‘सबसे पहले तो बड़ी चोट से उबरकर वापसी करना और वह तो पहले से भी बेहतर हो गया है. इसके अलावा कई प्रारूपों में खेलना भी कई बार मुश्किल हो सकता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वह इसे आसानी से करने में सक्षम है. वह शायद अधिक अनुभवी है, अपने खेल को थोड़ा और समझता है. शायद उसने चोट के बाद तरोताजा होकर वापसी की.’’

साउथी ने कहा, ‘‘हम तीनों प्रारूपों में बुमराह का शानदार प्रदर्शन देख रहे हैं। वह इस समय तीनों प्रारूपों में शानदार है. मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर कोई और है, वह तीनों प्रारूपों में जबरदस्त हैं.’’

साउथी ने न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड के साथ उपमहाद्वीप में कुछ टेस्ट मैचों में नहीं खेलने की संभावना पर चर्चा की. न्यूजीलैंड की टीम को दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका जाने से पहले नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है. साउथी की टीम इसके बाद अक्टूबर में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारत लौटेगी जिसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ स्वदेश में तीन टेस्ट खेलेगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs NZ 1st ODI Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

IND vs NZ 1st ODI Match: पहले वनडे मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, अपने प्रदर्शन से विरोधी टीम के खिलाफ मचा सकते हैं तांडव

IND vs NZ 1st ODI Likely Playing XI: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं टीम इंडिया, यहां देखें संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\