Budget 2024: बजट 2047 तक पूर्ण विकसित भारत के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा- मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्रीय मंत्रियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश अंतरिम बजट की सराहना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह 2047 तक पूर्ण विकसित और आर्थिक रूप से मजबूत भारत के लिए एक मार्ग प्रशस्त करता है.
नयी दिल्ली, 1 फरवरी : केंद्रीय मंत्रियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश अंतरिम बजट की सराहना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह 2047 तक पूर्ण विकसित और आर्थिक रूप से मजबूत भारत के लिए एक मार्ग प्रशस्त करता है. संसद में पेश अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बजट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए वादों के अनुरूप बताया. सोनोवाल ने कहा, ‘‘मोदी जी ने 10 साल पहले लोगों को जो गारंटी दी थी, उसे आज पूरा कर दिया है. इसकी वजह से देश में जागृति आई है और देश के हर पहलू में विकास दिखाई दे रहा है.’’ उन्होंने प्रत्येक नागरिक को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का सुनहरा अवसर प्रदान करने में बजट की भूमिका पर जोर दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘इस बजट के माध्यम से, यह स्पष्ट है कि भारत निस्संदेह 2047 तक सबसे मजबूत और सबसे विकसित देश बन जाएगा.’’ स्वास्थ्य राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ने समाज के हर वर्ग की जरूरतों को पूरा करते हुए बजट की समावेशी प्रकृति पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, ‘‘इस बजट में समाज के हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है. यह हाशिए पर पड़े लोगों पर ध्यान केंद्रित करके भारत के विकास की नींव रखता है.’’ उन्होंने तीन करोड़ नए घरों के निर्माण के लिए आवंटन का उल्लेख किया और कहा कि यह हाशिए पर पड़े लोगों के उत्थान के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू ने भारत को 2047 तक 5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था और विकसित राष्ट्र बनाने में अंतरिम बजट की भूमिका पर जोर दिया. यह भी पढ़ें : Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का फोकस किसान कल्याण व ग्रामीण मांग पर
रिजिजू ने कहा, ‘‘भले ही यह अंतरिम है लेकिन इसमें बुनियादी ढांचे, सामाजिक क्षेत्र, कृषि और नीले महासागर की अर्थव्यवस्था सहित हर क्षेत्र पर ध्यान स्पष्ट है.’’ उन्होंने भारत को विश्व स्तर पर सबसे आत्मविश्वास वाली आर्थिक शक्ति बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विवेकपूर्ण राजकोषीय प्रबंधन और आर्थिक नीतियों को दिया. उन्होंने नीली अर्थव्यवस्था, गहरे समुद्र मिशन और समुद्री संसाधनों की खोज पर बजट के महत्व को रेखांकित किया, जिसमें भारतीय अर्थव्यवस्था में पर्याप्त योगदान का अनुमान लगाया गया है.