जरुरी जानकारी | सुधारवादी है बजट, कोविड-19 के बाद आर्थिक पुनरुद्धार को बढ़ायेगा आगे: उद्योग जगत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारतीय उद्योग जगत ने बजट का स्वागत करते हुए इसे सुधारवादी बताया। उद्योग जगत ने कहा कि बजट में भारत की आत्मनिर्भरता की इस तरह से संकल्पना की गयी है, जैसा पहले कभी नहीं किया गया। यह बजट बढ़े व्यय के साथ महामारी से प्रभावित अर्थव्यस्था को उबारने में मददगार साबित होगा।

नयी दिल्ली, एक फरवरी भारतीय उद्योग जगत ने बजट का स्वागत करते हुए इसे सुधारवादी बताया। उद्योग जगत ने कहा कि बजट में भारत की आत्मनिर्भरता की इस तरह से संकल्पना की गयी है, जैसा पहले कभी नहीं किया गया। यह बजट बढ़े व्यय के साथ महामारी से प्रभावित अर्थव्यस्था को उबारने में मददगार साबित होगा।

विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपतियों ने राजकोषीय स्थिति के ऊपर आर्थिक वृद्धि को तरजीह देने, स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च बढ़ाने तथा स्टार्टअप पारिस्थितिकी की मदद के लिये उपाय करने की सराहना की।

भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक एवं चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा, ‘‘सदी की सबसे त्रासद महामारी के साये में आया यह बजट सरकार के वृद्धि के एजेंडे तथा नये व संपन्न भारत की दिशा में आगे बढ़ने के इरादे को जाहिर करता है। इस बजट पर ‘सबका साथ, सबका विकास’ और ‘वोकल फोर लोकल’ की मुखरता के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पष्ट छाप दिख रही है।’’

उन्होंने कहा कि नये दशक का पहला बजट देश को आत्मनिर्भर भारत के रूप में इस तरह से देखता है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।

वेदांता रिसॉर्सेज के कार्यकारी चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने भी इसी तरह की राय व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दो सरकारी बैंकों व एक बीमा कंपनी के रणनीतिक विनिवेश समेत कई बड़े विचारों को समाहित किये सुधारवादी बजट की बधाई। बुनियादी संरचना पर दिये गये जोर से आर्थिक वृद्धि को तेजी मिलेगी।’’

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि अभूतपूर्व आर्थिक दिक्कतों के समय में सरकार की जिम्मेदारी पर्याप्त खर्च कर अर्थव्यवस्था को उबारने की थी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बजट से एक ही अपेक्षा थी कि हमें राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को लेकर उदारवादी रुख अपनाना चाहिये। ऐसा ही हुआ।’’

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अदार पूनावाला ने कोविड-19 के टीकाकरण तथा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र पर खर्च पर सरकार के ध्यान देने की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह देश को महामारी से तेजी से उबरने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि यह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अधिक नवोन्मेष व क्षमता विस्तार को बल देगा।’’

अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने कहा कि प्राथमिक, द्वितीयक व तृतीयक स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों को विकसित करने की वित्त मंत्री की घोषणा देश में हर किसी को स्वास्थ्य सेवा पाने, रोजगार सृजन तेज करने और आर्थिक वृद्धि को गति देने में मदद करेगा।

आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने क्रिकेट की शब्दावली का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘‘पुजारा और पंत की पारियों का समागम-टिकाऊ और भव्य। बुनियादी संरचना, वाणिज्यिक कानूनों, सरकारी कंपनियों की संपत्तियों की बिक्री के साथ कारोबार सुगमता, नये विनिवेश, बीमा एफडीआई पर ध्यान जारी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल की। अब भारत नयी विश्व व्यवस्था में ऊपर उठेगा।’’

आईटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने बजट को दूरदर्शी और वृद्धि केंद्रित बताया।

एस्सार कैपिटल के निदेशक प्रशांत रुइया ने कहा कि यह बजट महामारी के दौरान शुरुआती नौ महीने में सरकार के द्वारा किये गये आपात उपायों को मध्यम व दीर्घ अवधि का आधार प्रदान करता है।

फिक्की के अध्यक्ष उदय शंकर ने कहा कि यह बजट स्पष्ट और वृद्धि केंद्रित है। यह एक आत्मनिर्भर भारत की ठोस नींव रखने वाला बजट है।

सीआईआई के अध्यक्ष उदय कोटक ने कहा कि वित्त मंत्री ने एकदम अलग हटके बजट पेश करने का वादा पूरा किया।

एसोचैम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने कहा कि वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था को बूस्टर खुराक दी है।

पीएचडी चैंबर के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि ये कदम काफी उत्साहवर्धक हैं और नया भारत बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे।

स्नैपडील के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी कुणाल बहल ने कहा कि इस बजट में स्टार्टअप के लिये बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं।

पेप्सिको इंडिया के अध्यक्ष अहमद अल शेख ने कहा कि कारोबार सुगमता को बेहतर बनाने, स्टार्टअप की मदद करने और एमएसएमई व शोध एवं विकास को बढ़ावा देने से स्थानीय नवाचार तथा मूल्य संवर्धन को प्रोत्साहन मिलेगा। यह अंतत: उपभोक्ता मांग को बढ़ायेगा तथा भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था बनायेगा।

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने कहा कि बजट विस्तृत व प्रगतिशील आर्थिक दस्तावेज है। यह रचनात्मक तरीके से सभी क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित करता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\