जरुरी जानकारी | बीएसएनएल 4जी, 5जी उपयुक्त ‘ओवर द एयर’, यूनवर्सल सिम मंच शुरू करेगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) 4जी और 5जी पर काम करने वाले ‘ओवर-द-एयर’ (ओटीए) और यूनिवर्सल सिम (यूएसआईएम) मंच पेश करेगी। इससे ग्राहक अपना मोबाइल नंबर चुनने के साथ-साथ भौगोलिक प्रतिबंधों के बिना सिम बदल सकेंगे।

नयी दिल्ली, नौ अगस्त सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) 4जी और 5जी पर काम करने वाले ‘ओवर-द-एयर’ (ओटीए) और यूनिवर्सल सिम (यूएसआईएम) मंच पेश करेगी। इससे ग्राहक अपना मोबाइल नंबर चुनने के साथ-साथ भौगोलिक प्रतिबंधों के बिना सिम बदल सकेंगे।

ओटीए उपकरण को परीक्षण उपकरण से जोड़ने की विधि है।

बीएसएनएल ने कहा कि पायरो होल्डिंग्स के सहयोग से विकसित इस मंच का उद्घाटन चंडीगढ़ में किया गया। इसमें त्रिची में आपदा ‘रिकवरी साइट’ भी शामिल है।

बीएसएनएल ने शुक्रवार को कहा, ‘‘नया 4जी और 5जी उपयुक्त मंच देश भर के सभी बीएसएनएल ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी और सेवा गुणवत्ता प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है।’’

कंपनी पूरे देश में धीरे-धीरे 4जी नेटवर्क शुरू कर रही है।

बयान में कहा गया है, ‘‘बीएसएनएल 4जी और 5जी के लिए नेटवर्क को बेहतर कर रही है। ऐसे में इस मंच की शुरुआत इस कदम के अनुकूल है...यह डिजिटल अंतर को पाटने और ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों को सशक्त बनाने तथा अत्याधुनिक दूरसंचार सेवाओं तक समान रूप से पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में बीएसएनएल के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है। ’’

बयान में कहा गया है कि ओवर-द-एयर (ओटीए) और यूनिवर्सल सिम (यूएसआईएम) मंच बीएसएनएल मोबाइल ग्राहकों को तुरंत मोबाइल नंबर चुनने की सुविधा प्रदान करता है और भौगोलिक प्रतिबंधों के बिना सिम बदलने में सक्षम बनाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\