देश की खबरें | बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर बांग्लादेश सीमा रक्षक के साथ तालमेल बनाए हुए है: अधिकारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सीमा सुरक्षा बल त्रिपुरा फ्रंटियर बांग्लादेश में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के बाद घटनाक्रम पर नजर रखने के साथ बांग्लादेश सीमा रक्षक (बीजीबी) के साथ विभिन्न स्तर पर तालमेल बनाए हुए है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अगरतला, एक अगस्त सीमा सुरक्षा बल त्रिपुरा फ्रंटियर बांग्लादेश में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के बाद घटनाक्रम पर नजर रखने के साथ बांग्लादेश सीमा रक्षक (बीजीबी) के साथ विभिन्न स्तर पर तालमेल बनाए हुए है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बांग्लादेश में हाल ही में पुलिस और विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच झड़पे हुई थीं। छात्रों ने ढाका और अन्य शहरों में 1971 में बांग्लादेश के ‘मुक्ति संग्राम’ के लिए लड़ने वाले युद्ध नायकों के रिश्तेदारों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण देने वाली प्रणाली को खत्म करने के लिए प्रदर्शन किया था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘बीएसएफ मौजूदा स्थिति के कारण सीमा पार के घटनाक्रम पर लगातार नजर रख रही है और विभिन्न स्तरों पर समन्वय बनाए हुए है।’’
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जुलाई में आईजी बीएसएफ-क्षेत्र कमांडर स्तर के सम्मेलन के अलावा, चार कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग और बीजीबी के साथ 150 कंपनी कमांडर/बीओपी स्तर की बैठकें की गईं।
उन्होंने कहा कि बीएसएफ और ‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश’ (बीजीबी) संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों पर संयुक्त रूप से विशेष समन्वित गश्त के जरिए नियंत्रण रख रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि जुलाई में 100 बार गश्त किया गया।
उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से सीमा की सुरक्षा करने वाले दोनों बलों के बीच आपसी विश्वास मजबूत हुआ है तथा तालमेल बढ़ा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)