ENG vs AUS 5th Test, Day 3: इंग्लैंड की आस्ट्रेलिया पर 377 रन की बढ़त, स्टुअर्ट ब्राड ने संन्यास की घोषणा

इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 389 रन बना लिये हैं, उसके 11वें नंबर के खिलाड़ी जेम्स एंडरसन ने दिन के अंतिम ओवर में दो चौके जड़े जबकि साथी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने इसके बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी.

इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 389 रन बना लिये हैं, उसके 11वें नंबर के खिलाड़ी जेम्स एंडरसन ने दिन के अंतिम ओवर में दो चौके जड़े जबकि साथी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने इसके बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. एंडरसन आठ और ब्राड दो रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के लिए जाक क्राले (73 रन), बेन डकेट (42 रन), बेन स्टोक्स (42 रन) और जॉनी बेयरस्टो (78 रन) ने अहम योगदान किये. आस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 94 रन देकर चार विकेट झटके जबकि स्पिनर टॉड मर्फी ने 110 रन देकर तीन विकेट चटकाये. आस्ट्रेलिया ने पहले ही एशेज बरकरार रख ली है और टीम श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रही है. मेजबान टीम को श्रृंखला में बराबरी के लिए इस मैच में जीतना जरूरी है. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने चाय तक आस्ट्रेलिया पर 253 रन की बढ़त हासिल की

ब्राड ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा कि यह उनका अंतिम टेस्ट होगा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि मैं अपने पसंदीदा खेल क्रिकेट को छोड़ना चाहता था। मैं अपने साथी खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए इससे अलविदा कहना चाहता था. ’’

आस्ट्रेलिया ने अंतिम सत्र में पांच और दूसरे सत्र में तीन विकेट हासिल किये. पहले सत्र में इंग्लैंड ने एक विकेट गंवाया था.

जाक क्राले लंच के बाद सत्र में अपनी पारी में केवल दो रन ही जोड़ सके और 73 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस (64 रन देकर एक विकेट) की गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में वह बल्ला छुआकर स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे. इससे क्राले की शानदार एशेज श्रृंखला का अंत हुआ जिन्होंने नौ पारियों में कुल 480 रन बनाये.

रूट लगातार तीन चौके जड़कर अर्धशतक के करीब पहुंचे और टॉड मर्फी की गेंद पर एक रन लेकर पचासा पूरा किया। पर इस आस्ट्रेलियाई स्पिनर ने बेन स्टोक्स (42 रन) का विकेट झटक लिया. इंग्लैंड के कप्तान ने मोईन अली के चोटिल होने के कारण तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की लेकिन वह अर्धशतक से पहले ही आउट हो गये.

स्टोक्स ने मर्फी की गेंद को मिड-ऑन पर हिट करने का प्रयास किया लेकिन कमिंस को कैच देकर पवेलियन पहुंच गये। इससे इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 213 रन हो गया.

हैरी ब्रुक के सात रन पर आउट होने के बावजूद इंग्लैंड ने चाय तक 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। वह जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स हैरी को कैच दे बैठे.

बेन डकेट ने पहले सत्र में 42 रन की अपनी पारी के दौरान सात चौके जड़े, वह मिशेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर को कैच देकर आउट हुए. इससे इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 79 रन हो गया.

अंतिम सत्र में रूट, बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, मोईन अली (29 रन) और मार्क वुड के विकेट गिरे.

आस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन अंतिम गेंद पर पहली पारी में 295 रन पर सिमट गयी थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाये थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Pitch Report: हरारे में इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तान के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Weather Update: हरारे में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Preview: आज पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Live Streaming In India: पाकिस्तान अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\