खेल की खबरें | गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया: मंधाना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में शनिवार को यहां टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली गेंदबाजी इकाई की सराहना की।
दाम्बुला, 25 जून भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में शनिवार को यहां टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली गेंदबाजी इकाई की सराहना की।
भारतीय टीम ने श्रीलंका को सात विकेट पर 125 रन पर रोकने के बाद पांच विकेट की जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
श्रीलंका की टीम एक समय 14 ओवर में बिना किसी नुकसान के 87 रन पर थी लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने शानदार वापसी की।
मंधाना ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ उन्होंने (गेंदबाजों) ने आज और पिछले मैच में वास्तव में अच्छा काम किया है। पिछले मैच में भी उन्होंने 139 रन के स्कोर का बचाव किया था।’’
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कप्तान चामरी अटापट्टू (41 गेंद में 43 रन) और विषमी गुणरत्ने (50 गेंद में 45 रन) की मदद से अच्छी शुरुआत की थी और इस दौरान भारतीय गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा था।
मंधाना ने कहा, ‘‘ हमें उन्हें ज्यादा बताने की जरूरत नहीं थी। यह एक गेंदबाजी इकाई के रूप में उन्हें हमारी योजना पर टिके रहना था। हमें यकीन था कि एक या दो विकेट लेने के बाद मैच में हम वापसी करेंगे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में धैर्य बनाये रखा। हम ने मैदान में कुछ खराब क्षेत्ररक्षण किये लेकिन इस मामले में हम मजबूत वापसी करेंगे।’’
उप कप्तान मंधाना ने 34 गेंद में 39 रन की पारी खेल टीम को मजबूत शुरुआत दिलायी। उन्होंने कहा, ‘‘ यह विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था। मैं और शेफाली वर्मा एक योजना के साथ उतरे थे। हमें पता था कि किन गेंदबाजों को निशाना बनाना है, हम एक-दूसरे की ताकत और कमजोरियों को जानते हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)