नाइजीरिया में बोको हराम ने 69 लोगों की हत्या की

स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले किए गए हमले का विरोध करने के कारण बोरनो प्रांत के गुबिओ इलाके में फोदुमा कोलोमिया गांव में मंगलवार को हमला किया गया. स्थानीय रक्षा बल के एक सदस्य रबिउ इसा ने बताया, ‘‘आतंकी मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों पर सवार होकर आए थे और दो घंटे तक भीषण हमला किया.’’

बोको हराम (Photo Credits; Wikimedia Commons)

स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले किए गए हमले का विरोध करने के कारण बोरनो प्रांत के गुबिओ इलाके में फोदुमा कोलोमिया गांव में मंगलवार को हमला किया गया. स्थानीय रक्षा बल के एक सदस्य रबिउ इसा ने बताया, ‘‘आतंकी मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों पर सवार होकर आए थे और दो घंटे तक भीषण हमला किया.’’

यह भी पढ़े | Coal Mine Blast in Afghanistan: अफगानिस्तान में कोयला खदान में विस्फोट, 16 लोगों की मौत.

उन्होंने बताया, ‘‘69 शव मिले हैं लेकिन मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग अभी लापता हैं.’’ स्थानीय रक्षा समूह के एक नेता मालम बुनू ने बताया कि हमले में बच गए एक चरवाहे की हत्या के लिए बुधवार को सुबह भी हमलावार आए. भागने से पहले आतंकियों ने पूरे गांव में आग लगा दी.

यह भी पढ़े | बड़े Boobs ने बढ़ाई इंस्टाग्राम मॉडल Anastasia Berthier की दिक्कत, 34KK Boobs वाली महिला ने बताया- कैसे अजनबी यूजर्स मैसेज कर उन्हें करते हैं परेशान.

गुबिओ, बोरनो राज्य की राज्यधानी मैदुगुड़ी से उत्तरपश्चिम में करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां ज्यादातर लोग पशुपालन से जुड़े हैं ओर वे बोको हराम के हमले के खिलाफ अक्सर आवाज उठाते रहते हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\