देश की खबरें | अमेठी में तालाब से अज्ञात युवक का शव बरामद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पहले एक तालाब में डूबे अज्ञात युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अमेठी, (उप्र), 23 सितंबर अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पहले एक तालाब में डूबे अज्ञात युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गौरीगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि युवक का शव तालाब से बाहर निकाल लिया गया है, जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले युवक तालाब में डूब गया था, लेकिन किसी अधिकारी ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की।

गौरीगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 के सभासद रामराज तिवारी ने बताया कि 21 सितंबर को गांव असैदापुर के तालाब में एक अज्ञात युवक गिर गया, जिसे बचाने का ग्रामीणों ने प्रयास किया लेकिन तालाब में पानी अधिक होने के कारण वे उसे बचा नहीं सके।

तिवारी ने आरोप लगाया कि बाद में अधिकारियों को फोन पर जानकारी दी गयी लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर 23 सितंबर को सुबह अमेठी पुलिस ने इस मामले पर लिखा कि 21 सितंबर को थाना गौरीगंज अंतर्गत इलाके में एक अज्ञात युवक के तालाब में डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस उसे तालाब से निकालने का प्रयास कर रही है। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम व थाना गौरीगंज पुलिस मौके पर मौजूद हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\