देश की खबरें | नोएडा में मंदिर के पास से शव बरामद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र के झाझर मार्ग पर टहनी वाले मंदिर के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा,29जुलाई नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र के झाझर मार्ग पर टहनी वाले मंदिर के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के झाझर मार्ग पर मंदिर के पीछे मंगलवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला।

यह भी पढ़े | MSBSHSE 10th Result 2020: महाराष्ट्र बोर्ड SSC Result में 95.30 फीसदी विद्यार्थी हुए पास, दोपहर 1 बजे mahresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं स्कोर.

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक का नाम जगन है। उन्होंने बताया कि वह मोहल्ला सराय नैन सिंह कस्बा का रहने वाला है।

डीसीपी ने बताया कि मृतक के कुर्ते की जेब से ज़हर की एक शीशी मिली है, जिसमें से कुछ गोलियां कम हैं।

यह भी पढ़े | फेक फॉलोअर्स रैकेट केस में क्रिकेट कमेंटेटर और VJ गौरव कपूर और आरजे रोशन अब्बास को मुंबई पुलिस ने भेजा समन: 29 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या की है।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\