जरुरी जानकारी | बीएमडब्ल्यू इंडिया ने पहली छमाही में अपनी सर्वाधिक बिक्री दर्ज की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. लक्जरी वाहन विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2024 की पहली छमाही में उसने कुल 7,098 इकाइयों की ब्रिकी कर भारत में अपना अबतक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।
नयी दिल्ली, दो जुलाई लक्जरी वाहन विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2024 की पहली छमाही में उसने कुल 7,098 इकाइयों की ब्रिकी कर भारत में अपना अबतक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।
जनवरी-जून, 2024 की अवधि में बीएमडब्ल्यू की बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 21 प्रतिशत अधिक रही। जनवरी-जून, 2023 में कंपनी ने 5,867 इकाइयों की बिक्री की थी।
इसके अलावा बीएमडब्ल्यू ने भारत में आलोच्य अवधि में 3,614 मोटरैड मोटरसाइकिलों की भी बिक्री की।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसके स्पोर्ट्स एक्टिविटी वाहनों, लक्जरी श्रेणी और इलेक्ट्रिक कारों की उच्च मांग के कारण बिक्री में मजबूती आई है।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, ‘‘वर्ष 2024 में कंपनी ने अबतक की सबसे अधिक छमाही कार बिक्री हासिल की है और लक्जरी इलेक्ट्रिक कार खंड में भी लगातार अपनी अग्रणी भूमिका बरकरार रखी है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)