Uttar Pradesh: नोएडा में एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के खाते से 2.30 लाख रुपये उड़ाए

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में व्यक्ति का धोखे से एटीएम कार्ड बदल उसके खाते से कथित रुप से करीब सवा दो लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है. इस बाबत दनकौर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

ATM Machine | Image Used for Representational Purpose Only | (Photo Credits: Money Control.com)

नोएडा, 9 दिसंबर : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में व्यक्ति का धोखे से एटीएम कार्ड बदल उसके खाते से कथित रुप से करीब सवा दो लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है. इस बाबत दनकौर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

दनकौर थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि गांव भट्टा पारसौल में रहने वाले आशीष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कर आरोप लगाया है कि जब वह एटीएम मशीन से पैसे निकालने गया था तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया तथा पिन कोड हासिल कर लिया. यह भी पढ़ें : कर्नाटक में शारीरिक प्रताड़ना के आरोप में महिला ने पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

पाठक के मुताबिक, पीड़ित का आरोप है कि ठगों ने उसके खाते से 2.30 लाख रुपये निकाल लिए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की छानबीन की जांच कर रही है.

Share Now

\