देश की खबरें | मारपीट में घायल हुए भाजपा कार्यकर्ता की इलाज के दौरान मौत: पुलिस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोटपूतली-बहरोड़ जिले में आठ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता और व्यवसायी को सरियों व लाठियों से बुरी तरह पीटा जिनकी शुक्रवार को जयपुर में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जयपुर, 12 जुलाई कोटपूतली-बहरोड़ जिले में आठ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता और व्यवसायी को सरियों व लाठियों से बुरी तरह पीटा जिनकी शुक्रवार को जयपुर में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कोटपूतली-बहरोड़) नेम सिंह चौहान ने कहा कि यासीन खान बृहस्पतिवार को जयपुर से अलवर लौट रहे थे। आरोपियों ने उनकी कार रुकवा ली और उन पर सरियों तथा लाठियों से हमला कर दिया। बुरी तरह से घायल यासीन को जयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उन्होंने बताया, ''उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उन्होंने दम तोड़ दिया।''

घटना कोटपूतली-बहरोड़ के नारायणपुर थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव के पास की है।

थानाधिकारी शंभु मीणा ने कहा कि यासीन दो अन्य लोगों-जितेंद्र शर्मा और परमेंद्र शर्मा के साथ एक कार में अलवर की ओर जा रहे थ। तभी आठ आरोपियों ने उनकी कार रुकवा ली और यासीन को पीटा।

उन्होंने कहा,'“आरोपी दो एसयूवी में थे और यासीन की कार का पीछा कर रहे थे। विजयपुरा गांव के पास उन्होंने कार रुकवा कर यासीन को बाहर निकाला। घटना में परमेंद्र को भी मामूली चोटें आईं।’’

उन्होंने कहा, "आरोपियों का एकमात्र लक्ष्य यासीन था।"

थानाधिकारी ने कहा कि यासीन को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और वहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई।

मीणा ने कहा कि यासीन मेव समुदाय से थे और अलवर के रहने वाले थे। आरोपी भी उसी समुदाय और जिले के हैं।

उन्होंने कहा,‘‘उनमें कोई पुरानी दुश्मनी थी। सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।"

तिजारा (अलवर) से भाजपा के विधायक बाबा बालकनाथ ने कहा कि घटना स्तब्ध करने वाली है।उन्होंने कहा कि यासीन भाजपा कार्यकर्ता था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\