देश की खबरें | भाजपा अध्यक्ष नड्डा 10-11 मई को हनुमानगढ और श्रीगंगानगर का दौरा करेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नड्डा बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर के सूरतगढ में 10 मई को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोंधित करेंगे। बीकानेर संभाग में बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू जिले शामिल हैं।

नड्डा बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर के सूरतगढ में 10 मई को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोंधित करेंगे। बीकानेर संभाग में बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू जिले शामिल हैं।

अगले दिन 11 मई को नड्डा हनुमानगढ़ से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे।

केन्द्रीय संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बृहस्पतिवार को नड्डा के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने नड्डा के दौरे को सफल बनाने के लिये पार्टी नेताओं को आवश्यक निर्देश दिये।

भाजपा के एससी मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि नड्डा की यात्रा का उद्देश्य संभाग के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में जोश पैदा करना है।

उन्होंने कहा कि ‘‘ राजस्थान में कांग्रेस शासन में लोग पीड़ित हैं।कानून व्यवस्था बिगड गई है, और सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। पार्टी अध्यक्ष इन मुद्दों पर पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।’’

इससे पहले दो अप्रैल को नड्डा सवाईमाधोपुर में एसटी (अनुसूचित जनजाति) सम्मेलन को संबोंधित करने आये थे। इस सम्मेलन में पूर्वी राजस्थान के विशेष रूप से भरतपुर संभाग जिसमें भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, और धौलपुर आते हैं के पार्टी नेताओं, बुद्धिजीवियों ने भाग लिया था।

पूर्वी राजस्थान के बाद पार्टी ने अब किसान बाहुल्य उत्तर राजस्थान पर ध्यान केन्द्रित किया है।

श्रीगंगानगर और हनुमानगढ भी पंजाब सीमा के समीप है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस शासित राजस्थान में अपना आधार बढा रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का उत्तर राजस्थान के दौरे को 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले इस क्षेत्र में अपना आधार मजबूत करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा हैं।

बीकानेर संभाग में आने वाले चार जिलों में कुल 24 विधानसभा सीटें है। इनमें से कांग्रेस के पास 11 सीटें है जबकि भाजपा के पास 10, माकपा के पास दो और एक सीट निर्दलीय के पास है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\