देश की खबरें | भाजपा विधायक ने सरपंच हत्या मामले में कहा, ‘आरोपपत्र दाखिल होने तक बिना विभाग के मंत्री रहें मुंडे’
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश धस ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता धनंजय मुंडे को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपपत्र दाखिल होने तक बिना विभाग के मंत्री के रूप में महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में बने रहना चाहिए।
छत्रपति संभाजीनगर, तीन जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश धस ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता धनंजय मुंडे को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपपत्र दाखिल होने तक बिना विभाग के मंत्री के रूप में महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में बने रहना चाहिए।
विपक्षी दल मुंड को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग कर रहे हैं।
मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को देशमुख की हत्या से संबंधित जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग संभाल रहे मुंडे ने हालांकि बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि इन मामलों की जांच में मंत्री के तौर पर उनकी ओर से कोई प्रभाव नहीं डाला जाएगा।
धस ने हत्या और जबरन वसूली के मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) में कुछ सदस्यों को शामिल किए जाने पर सवाल उठाया।
उन्होंने बीड में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “एक सदस्य हैं जिनका आरोपी वाल्मिक कराड ने गढ़चिरौली से तबादला कराया था। उस व्यक्ति को अपने ‘आका’ के प्रति वफादारी नहीं दिखानी चाहिए। कुछ लोगों के उनके (कराड) साथ संबंध हैं। मुझे वरिष्ठ अधिकारियों से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन मुझे निचले स्तर के सदस्यों से दिक्कत है।”
धस ने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री को बता दिया है और इसकी समीक्षा की जाएगी।”
धस ने मुंडे के सहयोगी की कथित संलिप्तता को लेकर विपक्षी दलों द्वारा उठाये जा रहे सवालों पर कहा, “मैं यह नहीं कहूंगा कि उनका किसी भी मामले से संबंध है लेकिन जब तक आरोपपत्र दाखिल नहीं हो जाता, तब तक उन्हें (धनंजय मुंडे) बिना विभाग के मंत्री बने रहना चाहिए या उपमुख्यमंत्री अजित पवार को उन्हें अलग रखना चाहिए क्योंकि यह लोगों की मांग है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)