देश की खबरें | टिकट ना मिलने पर भाजपा विधायक नेहरू ओलेकर ने छोड़ी पार्टी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नेहरू ओलेकर ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बृहस्पतिवार को पार्टी छोड़ दी।
हावेरी, 13 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नेहरू ओलेकर ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बृहस्पतिवार को पार्टी छोड़ दी।
अनुसूचित जाति समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 65 वर्षीय ओलेकर दो बार के विधायक हैं। पार्टी द्वारा की गई अनदेखी से खफा ओलेकर ने सड़क पर उतर समर्थकों के साथ प्रदर्शन भी किया।
ओलेकर की जगह हावेरी (एससी) निर्वाचन क्षेत्र में गविसिद्दप्पा दयामनवर को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।
ओलेकर ने दावा किया कि हजारों भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने कार्यकर्ताओं की राय का इंतजार करेंगे और हम उनके साथ बैठक के नतीजों के आधार पर भविष्य को लेकर फैसला करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि उन्हें जनता दल (सेक्युलर) और एक अन्य पार्टी से प्रस्ताव मिला है।
इस साल की शुरुआत में ओलेकर को कथित तौर पर सरकारी धन अपने ठेकेदार बेटों को देने के लिए भ्रष्टाचार के आरोप में दो साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई गई थी। बाद में कर्नाटक उच्च न्यायालय ने इस आदेश पर रोक लगा दी थी।
ब्रजेन्द्र
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)