देश की खबरें | भाजपा ने मोदी के जम्मू कश्मीर दौरा रद्द करने संबंधी खरगे की टिप्पणी को गैरजिम्मेदाराना बताया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले प्रतिकूल खुफिया जानकारी के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर की उनकी यात्रा रद्द किए जाने का आरोप लगाने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे की आलोचना करते हुए भाजपा ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के समय कांग्रेस अध्यक्ष इससे अधिक गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी नहीं कर सकते थे।
नयी दिल्ली, छह मई पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले प्रतिकूल खुफिया जानकारी के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर की उनकी यात्रा रद्द किए जाने का आरोप लगाने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे की आलोचना करते हुए भाजपा ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के समय कांग्रेस अध्यक्ष इससे अधिक गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी नहीं कर सकते थे।
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि खरगे राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर विवादास्पद टिप्पणी करने वाले अपनी पार्टी के नेताओं को नियंत्रित करने के बजाय स्वयं उनके गुट में शामिल हो गए हैं।
प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, "वह किस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं! एक तरफ वह (सर्वदलीय) बैठक में कहते हैं कि वे देश के साथ खड़े हैं, दूसरी तरफ वह देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।"
रांची में एक जनसभा में खरगे ने आरोप लगाया था कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले से तीन दिन पहले खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद मोदी ने सरकारी कार्यक्रम के लिए जम्मू कश्मीर का उनका दौरा रद्द कर दिया था।
खरगे ने आरोप लगाया, "मुझे जानकारी मिली है कि हमले से तीन दिन पहले मोदी जी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसीलिए मोदी जी ने कश्मीर का अपना दौरा रद्द कर दिया...जब एक खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आपकी सुरक्षा के लिए वहां जाना उचित नहीं है, तो आपने लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी सुरक्षा, खुफिया, स्थानीय पुलिस और सीमा बल को सूचित क्यों नहीं किया? जब आपको जानकारी मिली तो आपने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, लेकिन वहां पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अधिक बल नहीं भेजे..."
प्रसाद ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल के अध्यक्ष की ओर से इससे अधिक गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी नहीं आ सकती।
उन्होंने कहा, "यह (ऐसे समय में) बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणी है, जब लोग राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की तैयारी के बीच देश और सरकार के साथ खड़े हैं।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)