देश की खबरें | भाजपा और जद(एस) अवसरवादियों का समूह : डी के शिवकुमार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार को राज्य के विपक्षी दलों को ‘‘अवसरवादियों का समूह’’ करार दिया और भाजपा एवं जद(एस) नेताओं के एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप वाले पुराने वीडियो क्लिप साझा किए।

मांड्या(कर्नाटक), छह अगस्त कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार को राज्य के विपक्षी दलों को ‘‘अवसरवादियों का समूह’’ करार दिया और भाजपा एवं जद(एस) नेताओं के एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप वाले पुराने वीडियो क्लिप साझा किए।

शिवकुमार ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार को निशाना बनाने की विपक्ष की रणनीति काम नहीं करेगी और उनकी पार्टी अगले 10 वर्षों तक राज्य में सत्ता में रहेगी।

उन्होंने मंच पर लगी विशाल स्क्रीन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल(सेक्युलर) के नेताओं के कुछ पुराने वीडियो फुटेज भी दिखाए, जिसमें वे विभिन्न मुद्दों पर एक-दूसरे की आलोचना कर रहे हैं।

पिछले साल मई में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, भाजपा और जद(एस) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था।

जद(एस) पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गया और उसने हालिया लोकसभा चुनाव राज्य में भाजपा के साथ गठजोड़ के तहत लड़ा था।

सत्तारूढ़ कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से भाजपा द्वारा बेंगलुरु से मैसुरु तक एक सप्ताह की पदयात्रा का जवाब देने के लिए जनसभाएं कर रही है। विपक्ष, इस साल मार्च में मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण भूखंड आवंटन के कथित घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के इस्तीफे की मांग कर रहा है।

विपक्ष को ‘‘अवसरवादियों का समूह’’ बताते हुए शिवकुमार ने कहा कि सिद्धरमैया को हटाने के इरादे से ‘‘पुराने दुश्मन दोस्त बन गए हैं’’ क्योंकि वे पिछड़े समुदाय के व्यक्ति को प्रतिष्ठित पद पर नहीं देखना चाहते।

उन्होंने लोगों से इन वीडियो फुटेज पर प्रतिक्रिया देने को कहा।

शिवकुमार ने कहा, ‘‘हमने (जब कांग्रेस विपक्ष में थी) कावेरी जल बंटवारा मुद्दा और कनकपुरा में कावेरी नदी पर मेकेदातु संतुलन जलाशय के लिए मार्च निकाला था। हमने भारत जोड़ो यात्रा भी की थी। भाजपा केवल हमारी नकल कर रही है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\