देश की खबरें | ओडिशा विधानसभा में बीजद, कांग्रेस का हंगामा, कार्यवाही बाधित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा विधानसभा में विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को अलग-अलग मुद्दों पर लगातार तीसरे दिन हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।
भुवनेश्वर, 22 अगस्त ओडिशा विधानसभा में विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को अलग-अलग मुद्दों पर लगातार तीसरे दिन हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों दलों के सदस्य आसन के निकट आ गए और राज्य तथा केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
बीजद सदस्यों ने गंजम जिले के चिकितिया इलाके में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत और 13 अन्य के बीमार होने के बाद आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन को बर्खास्त करने की मांग की।
कांग्रेस सदस्यों ने आरोप लगाया कि केंद्र राजनीतिक उद्देश्यों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई का दुरुपयोग कर रहा है।
बीजद सदस्यों ने मांग उठाई कि चिकितिया में अवैध शराब के कारोबार की जांच राजस्व संभागीय आयुक्त से कराई जाए।
बीजद नेता व मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार शराब के कारोबार के नियमन का आह्वान कर सत्ता में आई थी।’’
उन्होंने गंजम में शराब त्रासदी में दो लोगों की मौत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य ताराप्रसाद बाहिनीपति ने गंजम जिले में जहरीली शराब के व्यापक प्रसार के लिए बीजद और भाजपा दोनों को जिम्मेदार ठहराया।
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर शोरगुल जारी रहने के कारण अध्यक्ष सूरामा पाधी ने सदन की कार्यवाही पहले सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक और बाद में चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)