देश की खबरें | बीरेन सिंह खुद को, अपने संरक्षकों को जिम्मेदारी से मुक्त नहीं कर सकते : मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस

नयी दिल्ली, सात मई कांग्रेस ने मणिपुर में स्थिति को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राज्य में भीषण हिंसा तथा हत्याओं के लिए खुद को तथा ‘‘नयी दिल्ली और नागपुर में अपने संरक्षकों’’ को जिम्मेदारी से मुक्त नहीं कर सकते।

कांग्रेस ने उन पर तब निशाना साधा है, जब एक दिन पहले मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार की अगुवाई कर रहे सिंह ने हिंसाग्रस्त राज्य में मौजूदा हालात को लेकर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की थी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर के मुख्यमंत्री ने आखिरकार सभी राजनीतिक दलों और कुछ नागरिक समाज के समूहों के साथ बैठक करने का एहसान किया। लेकिन वह राज्य में भीषण हिंसा तथा हत्याओं के लिए खुद को तथा नयी दिल्ली और नागपुर में अपने संरक्षकों को जिम्मेदारी से मुक्त नहीं कर सकते।’’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)/भाजपा पूर्वोत्तर में जो कर रहे हैं, कांग्रेस उसके नतीजों की चेतावनी देती रही है।

रमेश ने कहा, ‘‘लेकिन अब मणिपुर में शांति तथा सौहार्द लाने के लिए सामूहिक संकल्प लेने का वक्त है।’’

गौरतलब है कि मणिपुर में बुधवार को आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़पें शुरू हो गयी, जिससे हजारों लोग विस्थापित हो गए और कम से कम 54 लोगों की मौत हो गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)