देश की खबरें | बिहार विधानसभा चुनाव : पहले चरण में 71 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 33.10 प्रतिशत मतदान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों के 71 सीटों पर हो रहे मतदान में दोपहर एक बजे तक 33.10 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
पटना, 28 अक्टूबर बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों के 71 सीटों पर हो रहे मतदान में दोपहर एक बजे तक 33.10 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर एक बजे तक 33.10 प्रतिशत मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है ।
यह भी पढ़े | छत्तीसगढ़ की बदल रही तस्वीर, देशभर में जल संरक्षण में सूरजपुर और नदी-नालों के सुधार में बिलासपुर सबसे आगे.
उन्होंने बताया कि इन विधानसभा क्षेत्रों में से भागलपुर जिला के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में 37.00 प्रतिशत एवं सुल्तानगंज में 31.65 प्रतिशत, बांका जिला के अमरपुर में 29.03 प्रतिशत, धोरैया में 35.00 प्रतिशत, बांका में 31.07 प्रतिशत, कटोरिया में 35.38 प्रतिशत एवं बेलहर में 35.12 प्रतिशत, मुंगेर जिला के तारापुर में 33.20 प्रतिशत, मुंगेर में 32.25 प्रतिशत एवं जमालपुर में 30.08 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।
उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे तक लखीसराय जिला के सूर्यगढा में 42.50 प्रतिशत एवं लखीसराय में 38.00 प्रतिशत, शेखपुरा जिला के शेखपुरा में 31.19 प्रतिशत एवं बारबिघा में 27.56 प्रतिशत, पटना जिला के मोकामा में 32.30 प्रतिशत, बाढ में 28.17 प्रतिशत, मसौढ़ी में 36.35 प्रतिशत, पालीगंज में 38.40 प्रतिशत एवं बिक्रम में 37.75 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
सिंह ने बताया कि भोजपुर जिला के सन्देश में 31.63 प्रतिशत, बड़हरा में 33.00 प्रतिशत, आरा में 24.60 प्रतिशत, अगियावं में 35.90 प्रतिशत, तरारी में 32.50 प्रतिशत, जगदीशपुर में 35.60 प्रतिशत एवं शाहपुर में 32.80 प्रतिशत, बक्सर जिला के ब्रह्मपुर में 29.20 प्रतिशत, बक्सर में 31.25 प्रतिशत, डुमरांव में 29.40 प्रतिशत एवं राजपुर में 31.80 प्रतिशत, कैमूर जिला के रामगढ में 34.50 प्रतिशत, मोहनिया में 32.00 प्रतिशत, भभुआ में 30.50 प्रतिशत एवं चैनपुर में 41.00 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उन्होंने बताया कि रोहतास जिला के चेनारी में 26.00 प्रतिशत, सासाराम में 32.00 प्रतिशत, करगहर में 32.82 प्रतिशत, दिनारा में 27.00 प्रतिशत, नोखा में 26.00 प्रतिशत, डेहरी में 36.50 प्रतिशत एवं काराकाट में 31.00 प्रतिशत, अरवल जिला के अरवल में 32.81 प्रतिशत एवं कुर्था में 28.21 प्रतिशत, जहानाबाद जिले के जहानाबाद में 30.84 प्रतिशत, घोषी में 33.77 प्रतिशत एवं मखदूमपुर में 32.57 प्रतिशत मतदाता इस अवधि में अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।
उन्होंने बताया कि औरंगाबाद जिला के गोह में 32.00 प्रतिशत, ओबरा में 32.00 प्रतिशत, नबीनगर में 35.00 प्रतिशत, कुटुम्बा में 30.00 प्रतिशत, औरंगाबाद में 32.40 प्रतिशत एवं रफीगंज में 38.00 प्रतिशत, गया जिला के गुरुआ में 35.10 प्रतिशत, शेरघाटी में 32.00 प्रतिशत, इमामगंज में 43.00 प्रतिशत, बाराचट्टी में 31.00 प्रतिशत, बोधगया में 33.50 प्रतिशत, गया टाउन में 29.00 प्रतिशत, टिकारी में 29.74 प्रतिशत, बेलागंज में 37.00 प्रतिशत, अतरी में 23.00 प्रतिशत एवं वज़ीरगंज में 36.00 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उन्होंने बताया कि नवादा जिला के रजौली में रजौली 35.00 प्रतिशत, हिसुआ में 40.53 प्रतिशत, नवादा में 34.00 प्रतिशत, गोबिंदपुर में 38.61 प्रतिशत एवं वारसलीगंज में 42.00 प्रतिशत, जमुई जिला के सिकंदरा में 24.09 प्रतिशत, जमुई में 27.94 प्रतिशत, झाझा में 35.29 प्रतिशत एवं चकाई में 37.91 प्रतिशत मतदान की सूचना है ।
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीराज सिंह ने लखीसराय जिला में तथा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गया जिला के एक मतदान केंद्र पर अपने अपने मताधिकार का उपयोग किया ।
बिहार विधानसभा के पहले चरण का चुनाव कड़ी निगरानी और चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए बुधवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।
आज के मतदान के दौरान दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता जिनमें 78791 सर्विस मतदाता शामिल हैं, अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती किए जाने के साथ कुल 31,380 मतदान केन्द्रों के लिए 31,380-31,380 सेट इवीएम एवं वीवीपैट का प्रबंध किया गया है।
आज जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें से 35 संवेदनशील अथवा अति संवेदनशील हैं जहां मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच एवं चार बजे निर्धारित किया गया जबकि बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 1,066 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और जिनमें 114 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)