विदेश की खबरें | मोदी, इजराइली प्रधानमंत्री और यूएई के राष्ट्रपति के साथ डिजिटल वार्ता की मेजबानी करेंगे बाइडन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इस सप्ताह अपने इजराइल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इजराइल के प्रधानमंत्री येर लापिद और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान के साथ पहले डिजिटल सम्मेलन की मेजबानी करेंगे जिसमें खाद्य सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
वाशिंगटन, 12 जुलाई अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इस सप्ताह अपने इजराइल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इजराइल के प्रधानमंत्री येर लापिद और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान के साथ पहले डिजिटल सम्मेलन की मेजबानी करेंगे जिसमें खाद्य सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
चार देशों के नये समूह को ‘आई2यू2’ नाम दिया गया है जिसमें ‘आई’ भारत (इंडिया) तथा इजराइल के लिए और ‘यू’ अमेरिका (यूएस) और यूएई के लिए है।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति बाइडन इस सप्ताह अपनी पश्चिम एशिया की यात्रा के दौरान इजराइल, संयुक्त अरब अमीरात तथा भारत के नेताओं के साथ डिजिटल सम्मेलन में भाग लेंगे।
उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन की आगामी यात्रा पर संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि सम्मेलन में खाद्य सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
राष्ट्रपति बाइडन 13 जुलाई से 16 जुलाई तक पश्चिम एशिया की यात्रा पर रहेंगे।
‘आई2यू2’ का पहला डिजिटल सम्मेलन बृहस्पतिवार को होगा जिसमें यूक्रेन युद्ध के कारण उपजे वैश्विक खाद्य और ऊर्जा संकट पर प्रमुखता से बातचीत हो सकती है।
चारों नेता नये समूह की रूपरेखा पर बात कर सकते हैं और सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों को चिह्नित कर सकते हैं। वे यूक्रेन संकट की पृष्ठभूमि में ऊर्जा और खाद्य समस्याओं समेत क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने रविवार को कहा कि यूक्रेन में रूस के हमलों ने दुनिया को प्रभावित किया है जिसमें संभवत: श्रीलंका शामिल है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम पूरी दुनिया में इसका असर देख रहे हैं और श्रीलंका में जो कुछ हुआ, उसकी भी यह वजह हो सकती है।’’
ब्लिंकेन ने बैंकॉक में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम दुनियाभर में बढ़ती खाद्य असुरक्षा देख रहे हैं जो यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमलों से बहुत ज्यादा बढ़ी है।’’
अमेरिका की अगुवाई में पश्चिमी देशों ने रूस पर यूक्रेन के खिलाफ हमले के लिए आर्थिक पाबंदियां लगाई हैं।
आई2यू2 समूह व्यापार और निवेश से संबंधित विषयों पर भी व्यापक रूप से ध्यान केंद्रित कर सकता है।
भारत के तीनों देशों के साथ द्विपक्षीय रणनीतिक संबंध पिछले कुछ साल में मजबूत हुए हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने पिछले सप्ताह बाली में जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर वैश्विक ऊर्जा तथा खाद्य सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर विचार-विमर्श किया था।
जयशंकर ने यूएई के अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नहयान के साथ भी अलग से बैठक की थी।
भारत और अमेरिका पहले से ही जापान तथा ऑस्ट्रेलिया के साथ क्वाड समूह का हिस्सा हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)