विदेश की खबरें | बाइडन ने यूक्रेन की मदद के लिए 10 अरब और कोविड से लड़ने के लिए 22.5 अरब डॉलर मांगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट के कार्यवाहक निदेशक शालांदा योंग ने बृहस्पतिवार को ब्लॉग पोस्ट में अनुपूरक निधि की जरूरत पर बल दिया। इन दोनों मांगों की कुल रकम कांग्रेस द्वारा तय बजट से अतिरिक्त है। अमेरिकी संसद मौजूदा बजट पर चर्चा कर उसे 11 मार्च तक अंतिम रूप देना चाहती है।
व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट के कार्यवाहक निदेशक शालांदा योंग ने बृहस्पतिवार को ब्लॉग पोस्ट में अनुपूरक निधि की जरूरत पर बल दिया। इन दोनों मांगों की कुल रकम कांग्रेस द्वारा तय बजट से अतिरिक्त है। अमेरिकी संसद मौजूदा बजट पर चर्चा कर उसे 11 मार्च तक अंतिम रूप देना चाहती है।
योंग ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इस धन की तत्काल जरूरत है। उन्होंने लिखा है कि यूक्रेन को 10 अरब डॉलर की यह मदद अमेरिका द्वारा 2021 से उसे दी गई 1.4 अरब डॉलर के अतिरिक्त होगी जो उसे (यूक्रेन) पिछले महीने रूस द्वारा हुए हमले की पृष्ठभूमि में दी जा रही है।
योंग ने कहा कि इस धन से ‘‘आने वाले दिनों और सप्ताहों में यूक्रेन तथा आसपास के क्षेत्रों को आर्थिक सहायता मिलेगी साथ ही सुरक्षा तथा मानवीय सहायता भी मिलेगी।’’
वहीं, बाइडन द्वारा कोविड के खिलाफ लड़ाई के लिए मांगी गई 22.5 अरब डॉलर की राशि का उपयोग संक्रमण की जांच, इलाज और टीके के अलावा क्षेत्र में अनुसंधान और दुनियाभर में टीकाकरण को बढ़ावा देने में किया जाएगा।
अमेरिकी की संघीय सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में कोविड पर 6.8 हजार अरब डॉलर की राशि खर्च की थी, जिसमें राष्ट्रपति जो बाइडन का 1.9 हजार अरब डॉलर का राहत पैकेज भी शामिल है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)