देश की खबरें | भूटान की गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी परियोजना क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देगी : हिमंत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि भूटान की गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी परियोजना क्षेत्रीय सहयोग और सतत विकास को बढ़ावा देगी तथा राज्य सरकार इस पहल का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
गुवाहाटी, 10 जून असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि भूटान की गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी परियोजना क्षेत्रीय सहयोग और सतत विकास को बढ़ावा देगी तथा राज्य सरकार इस पहल का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
परियोजना के मुख्य कार्य समूह के सदस्यों और भूटान महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों सहित 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने असम और मेघालय की छह दिवसीय यात्रा के दौरान विचारों का आदान-प्रदान करने तथा राज्य और भूटान के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए यहां मुख्यमंत्री से उनके कार्यालय में मुलाकात की।
शर्मा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप असम सरकार इस परियोजना का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को राज्य प्रशासन की ओर से सहयोग और सहभागिता का आश्वासन दिया, जो भूटान की सरकार और कार्य समूह दोनों के साथ मिलकर काम करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना असम और भूटान के बीच संस्थागत सहयोग के साथ-साथ लोगों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में काम करेगी।
उन्होंने शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और अन्य अवसरों के माध्यम से दोनों क्षेत्रों के युवाओं के लिए परियोजना के संभावित फायदों का भी उल्लेख किया।
शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को असम में प्रमुख संस्थानों का दौरा करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि तालमेल और सहयोग के क्षेत्रों का पता लगाया जा सके।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)