भोपाल पुलिस ने 1,000 से अधिक लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया
भोपाल पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले में रविवार तक लॉकडाउन उल्लंघन के 1,017 मामले पुलिस ने दर्ज किए हैं।
भोपाल, 13 अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण उन्मूलन के लिए 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के दिन से अभी तक भोपाल पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 1,000 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये हैं।
भोपाल पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले में रविवार तक लॉकडाउन उल्लंघन के 1,017 मामले पुलिस ने दर्ज किए हैं।
उन्होंने बताया कि अधिकांश मामले भादवि की धारा 188 (सरकारी सेवक के कानूनी आदेश की अवहेलना) के तहत दर्ज किये गये हैं, कुछ लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत भी मामले दर्ज किए गये हैं।
उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के पास से शराब बरामद होने के चलते उनके खिलाफ आबकारी अधिनयम के तहत मामले दर्ज किये गये हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अधिकांश लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के बावजूद अकारण सड़क पर घूमने तथा कुछ लोगों के खिलाफ दुकानें खोलने को लेकर मामले दर्ज किए गये हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस भोपाल में स्थापित 1,365 सीसीटीवी कैमरों की जरिए विभिन्न इलाकों की निगरानी कर रही है।
उन्होंने बताया कि भोपाल में अब तक 139 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन मरीजों की मौत हो चुकी हैं।
देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद जिले में 25 मार्च से कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा शहर के जिन इलाकों में कोविड-19 के मरीज मिले हैं, ऐसे 1,000 ‘कटेंनमेंट जोन’ (ऐसे स्थान जहां संक्रमण के अत्यधिक मामले मिले हैं) शहर में चिन्हित किए गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)