देश की खबरें | ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अलपुझा पहुंची, राहुल गांधी युवाओं से करेंगे मुलाकात

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. (तस्वीरों के साथ)

(तस्वीरों के साथ)

कायमकुलम (केरल), 17 सितंबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार को अलपुझा जिले में पहुंची। केरल में इस यात्रा का यह सातवां दिन है।

राहुल दोपहर का भोजन और विश्राम करने के बाद बेरोजगारी के मुद्दे पर कुछ युवाओं से संवाद करेंगे और उनका कायमकुलम में विशेष स्कूल के विद्यार्थियों से भी मिलने का कार्यक्रम है।

इस बीच, राहुल से मिलने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों लोग एकत्र हुए।

पदयात्रा के कोल्लम जिले से गुजरने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक इमारत के ऊपर देश में बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए देखा गया। प्रदर्शनकारियों ने अपने शरीर पर ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ लिखवाया हुआ था।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘20-24 साल के 42 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं। महामारी से पहले, भारत में 45 वर्षों में सर्वाधिक बेरोजगारी दर थी। पिछले कुछ वर्षों से युवा 17 सितंबर को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाते आ रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा युवा विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ एकजुटता के साथ आगे बढ़ रही है।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शनिवार को करुनागपल्ली के समीप पुथियाकावु से पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 10वें दिन का सफर शुरू किया।

यात्रा ने करीब 12 किलोमीटर की दूरी तय की और यह अलपुझा जिले में पहुंची तथा सुबह करीब 11 बजे कायमकुलम में विश्राम किया गया। राहुल और पार्टी के अन्य सदस्य फिर शाम पांच बजे पदयात्रा शुरू करेंगे और आठ किलोमीटर का सफर करेंगे। वह चेप्पड में एक जनसभा के साथ शनिवार के कार्यक्रम का समापन करेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. सुरेश, के. मुरलीधरन, के. सी. वेणुगोपाल और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन भी राहुल के साथ पदयात्रा कर रहे हैं।

राहुल ने शुक्रवार रात करुनागपल्ली के समीप आध्यात्मिक गुरू माता अमृतानंदमयी के आश्रम में उनसे मुलाकात की। उन्होंने फेसबुक पर अमृतानंदमयी के साथ कई तस्वीरें भी साझा की।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कोल्लम के करुनागपल्ली के समीप माता अमृतानंदमयी से उनके आश्रम में मुलाकात करने का सौभाग्य मिला। अम्मा का संगठन गरीब और वंचितों की मदद के लिए जो शानदार काम कर रहा है उससे बहुत प्रभावित हुआ। विनम्रतापूर्वक उनका अभिवादन किया और उन्होंने मुझे प्रेमपूर्वक गले लगाया।’’

रमेश ने भी राहुल और अमृतानंदमयी की तस्वीर ट्वीट की।

रमेश ने कहा, ‘‘लंबी चली पदयात्रा के आखिर में राहुल गांधी ने माता अमृतानंदमयी से वल्लीकावु में उनके आश्रम में मुलाकात की। उनकी विनम्रता, प्रेम की सार्वभौम और दर्शन का अनूठा अंदाज ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के संदेश का पर्याय है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\