देश की खबरें | कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 23 अक्टूबर से तेलंगाना में प्रवेश करेगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 23 अक्टूबर को तेलंगाना में प्रवेश करेगी और सात नवंबर तक राज्य में रहेगी।

हैदराबाद, 18 अक्टूबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 23 अक्टूबर को तेलंगाना में प्रवेश करेगी और सात नवंबर तक राज्य में रहेगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) तेलंगाना के प्रभारी मणिकम टैगोर ने यह जानकारी दी।

सोमवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘ हम भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत के लिए तैयार हैं। तेलंगाना राज्य में यात्रा का विवरण साझा करते हुए खुशी हो रही है।’’

ट्वीट के मुताबिक, ‘‘हम 23 अक्टूबर को हमारे नेता राहुल गांधी जी का स्वागत करेंगे और वह सात नवंबर, 2022 तक तेलंगाना में रहेंगे। उम्मीद है कि कांग्रेस की तेलंगाना इकाई इसे अद्भुत और ऐतिहासिक बनाएगी।’’

टैगोर के ट्विटर खाते पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, दिवाली के कारण 24, 25 और 26 अक्टूबर को यात्रा में विराम रहेगा।

राहुल गांधी 27 अक्टूबर को मकथल में पैदल मार्च शुरू करेंगे और यात्रा 11 नवंबर को हैदराबाद शहर में प्रवेश करेगी। गांधी उस दिन चारमीनार में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

कांग्रेस नेता तेलंगाना में कामारेड्डी जिले के जुक्कल में अपनी यात्रा समाप्त कर सकते हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने पहले कहा था कि यात्रा राज्य में 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\