देश की खबरें | बेंगलुरु में दिसम्बर के अंत तक सभी पात्र आबादी का पूर्ण टीकाकरण करने का लक्ष्य: सुधाकर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने सोमवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य बेंगलुरु को देश का पहला ऐसा महानगर बनाना है, जहां सभी पात्र निवासियों का कोविड-19 से बचाव के लिए पूर्ण रूप से टीकाकरण कर दिया गया हो।

बेंगलुरु, 30 अगस्त कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने सोमवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य बेंगलुरु को देश का पहला ऐसा महानगर बनाना है, जहां सभी पात्र निवासियों का कोविड-19 से बचाव के लिए पूर्ण रूप से टीकाकरण कर दिया गया हो।

मंत्री ने कहा कि दिसंबर के अंत तक समूची पात्र आबादी का पूरी तरह टीकाकरण करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रतिदिन पांच लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है और बुधवार को 10 लाख लोगों को टीका लगाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

सुधाकर ने कहा कि केंद्र ने अगस्त में 1.10 करोड़ टीके उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और उन्होंने केन्द्र से चर्चा की थी, जिसके बाद टीकों की आपूर्ति में वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बेंगलुरु को सभी पात्र निवासियों के लिए टीकाकरण पूरा करने वाला पहला महानगर बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अब से हर रोज पांच लाख लोगों को टीकाकरण करना चाहते हैं। बुधवार को विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान कम से कम 10 लाख लोगों के टीकाकरण करने का लक्ष्य है। इससे एक महीने में 1.5 से दो करोड़ खुराक देना सुनिश्चित किया जायेगा।’’

सुधाकर ने कहा कि बीदर, यादगीर, रायचूर और कलबुर्गी जिलों में टीकाकरण की संख्या बढ़ाने के उपाय शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर रोज झुग्गीवासियों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों के सीमावर्ती जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी। सुधाकर ने संकेत दिया कि सरकार कक्षा छठी से आठवीं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए इच्छुक है।

सुधाकर ने एक बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘सरकार एक फैसला लेने जा रही है, जो भविष्य तय करेगी। नौवीं कक्षा से स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद कोई बड़ा दुष्प्रभाव नहीं हुआ है। हम छठी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने पर फैसला लेंगे।’’

उन्होंने कहा कि उनके विभाग ने अकादमिक क्षेत्र के संबंध में कुछ कड़े फैसले की सिफारिश की है। उन्होंने कोविड-19 महामारी से निपटने में जनता से सहयोग की अपील की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\