देश की खबरें | रोजगार सृजन में 4-5 साल में पहले स्थान पर होगा बंगाल : ममता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले 4-5 साल में राज्य को रोजगार सृजन में पहले स्थान पर लाने का है।

कोलकाता, 15 सितंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले 4-5 साल में राज्य को रोजगार सृजन में पहले स्थान पर लाने का है।

खड़गपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बनर्जी में कहा कि सरकार का काम रोजगार सृजन को लक्ष्य बनाकर नौकरी पाने के इच्छुक लोगों और उचित उद्यम को साथ लाना है।

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल मेरा लक्ष्य रोजगार सृजन है। मेरा लक्ष्य अगले 4-5 साल में रोजगार सृजन में बंगाल को पहले स्थान पर लाना है।’’

कौशल विकास कार्यक्रम ‘उत्कर्ष बंगाल’ के तहत सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वालों को प्रमाण-पत्र और प्रस्ताव-पत्र देते हुए बनर्जी ने कहा कि कौशल विकास में राज्य पहले स्थान पर है।

उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल में पॉलीटेक्निक और आईटीआई की संख्या बढ़ी है और सरकार ने ‘मैच मेकिंग’ के लिए मंच बनाए हैं।’’

उन्होंने कुशल कामगार और उनके लिये रोजगार प्रदान करने वाले उद्यमों को एक साथ लाने के संदर्भ में ‘मैच मेकिंग’ शब्द का इस्तेमाल किया।

बनर्जी ने दावा किया कि देश में जहां रोजगार में 45 फीसदी की कमी आयी है, वहीं बंगाल में यह 40 फीसदी बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे क्योंकि जल्दी ही 89,000 शिक्षकों की बहाली की जाएगी।

राज्य में जल्दी शुरू होने वाली परियोजनाओं का हवाला देते हुए बनर्जी ने कहा कि खड़गपुर इंडस्ट्रियल पार्क में नयी परियोजना में टाटा मेटालिक्स 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगा जिससे करीब 500 से 1000 रोजगार सृजन होगा। राज्य सरकार बीरभूम जिले के देओछा पश्चिमी में कोयला ब्लॉक का विकास कर रही है जिससे करीब एक लाख रोजगार सृजन होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘देओछा पश्चिमी कोयला ब्लॉक में काम शुरू हो गया है। लेकिन भाजपा और माकपा वहां रोज नयी परेशानी खड़ी कर रहे हैं। आसनसोल में शैल गैस का उत्पादन शुरू होना है, दानकुनी-अमृतसर मालगाड़ी कॉरिडोर में भी कई उद्योग लगने वाले हैं।’’

उन्होंने कहा कि जंगल महल सुन्दरी परियोजना में 72,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\