देश की खबरें | बंगाल: तृणमूल ने अनुपस्थित विधायकों की सूची तैयार की, मुख्यमंत्री के लंदन से लौटने के बाद होगी कार्रवाई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिनों में पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर अनुपस्थित रहने वाले विधायकों की सूची तैयार की है। इस सप्ताह के अंत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लंदन दौरे से लौटने के बाद ‘अनुशासनात्मक कार्रवाई’ के साथ इस मुद्दे से निपटने की योजना बनाई गयी है। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कोलकाता, 26 मार्च पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिनों में पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर अनुपस्थित रहने वाले विधायकों की सूची तैयार की है। इस सप्ताह के अंत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लंदन दौरे से लौटने के बाद ‘अनुशासनात्मक कार्रवाई’ के साथ इस मुद्दे से निपटने की योजना बनाई गयी है। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

तृणमूल सूत्रों के अनुसार, छुट्टी का अनुरोध करने वाले विधायकों के बारे में अध्यक्ष बिमान बनर्जी के कार्यालय से सूची मिलने के बाद पार्टी की अनुशासन समिति आगे की कार्रवाई करेगी।

बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान तृणमूल ने व्हिप जारी कर विधायकों को 19 और 20 मार्च को विधानसभा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया था।

पार्टी की अनुशासन समिति उपस्थिति की जांच कर रही है और पाया गया है कि बजट सत्र के आखिरी दिनों में 30 से अधिक विधायक अनुपस्थित रहे। सूत्रों ने बताया कि इन विधायकों से पार्टी के निर्देश के बावजूद अनुपस्थित रहने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, तृणमूल नेतृत्व विधानसभा में बार-बार अनुपस्थित रहने को एक गंभीर मुद्दा मानता है।

तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “यह कुछ और नहीं बल्कि गैरजिम्मेदाराना हरकत है। व्हिप जारी करने के बावजूद कई विधायक आदतन विधानसभा से अनुपस्थित रह रहे हैं। पार्टी ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\