West Bengal: राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने शाहजहां शेख को लेकर कहा, 'धैर्य रखें, दोषी को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा'

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

CV Anand Bose (Photo Credit: ANI)

कोलकाता, 31 जनवरी : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस (CV Anand Bose) ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. पांच जनवरी को कथित राशन घोटाले के सिलसिले में छापेमारी के लिए शाहजहां शेख के आवास पर गई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद से शेख फरार है. एजेंसी ने शेख के लिए एक लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ है.

बोस ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘कानून अपना काम कर रहा है, छापेमारी की गई है, दोषी पर उचित तरीके से कार्रवाई की जाएगी. हमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए... यह कोई वादा नहीं है, यह एक प्रतिबद्धता है. दोषी को निश्चित रूप से न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. कृपया धैर्य रखें और कानून को अपना काम करने दें.’’ यह भी पढ़ें : Mayank Agarwal Files Police Complaint: मयंक अग्रवाल ने फ्लाइट में तबीयत खराब होने के बाद पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, मामले की जांच जारी

इस बीच ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि शेख के वकील ने कथित घोटाले में एजेंसी की जांच के सिलसिले में शेख के वास्ते अग्रिम जमानत के लिए अदालत का रुख किया है. अधिकारी ने कहा, "मामले की सुनवाई शनिवार को होगी."

Share Now

\