देश की खबरें | बंगाल भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना के बारासात के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के एक समूह ने बारासात संगठनात्मक जिला इकाई में हुए बदलाव के विरोध में बुधवार को साल्ट लेक में पार्टी कार्यालय के बाहर हंगामा किया और दावा किया कि कुछ पदाधिकारी तृणमूल समर्थक हैं। भाजपा के एक नेता ने यह जानकारी दी।
कोलकाता, 11 अक्टूबर पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना के बारासात के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के एक समूह ने बारासात संगठनात्मक जिला इकाई में हुए बदलाव के विरोध में बुधवार को साल्ट लेक में पार्टी कार्यालय के बाहर हंगामा किया और दावा किया कि कुछ पदाधिकारी तृणमूल समर्थक हैं। भाजपा के एक नेता ने यह जानकारी दी।
उत्तरी उपनगरीय शहर से भाजपा कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले लगभग 30 लोग दोपहर में कार्यालय पहुंचे और बारासात संगठनात्मक इकाई में हाल में हुए बदलावों के खिलाफ नारे लगाने लगे।
नेता ने बताया कि वे कार्यालय में जबरदस्ती घुसना चाहते थे, लेकिन कमरे के अंदर मौजूद लोगों ने दरवाजा बंद कर लिया।
प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा, ‘‘हम बारासात इकाई के नए अध्यक्ष के रूप में तरुण घोष की नियुक्ति के खिलाफ हैं क्योंकि वह तृणमूल कांग्रेस के करीबी हैं। अगर उन्हें नहीं हटाया गया तो भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर कैसे लड़ सकती है।’’
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘यह भाजपा की संस्कृति नहीं है। अनुशासनहीनता की ऐसी कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम सही समय पर उचित कार्रवाई करेंगे।’’
तृणमूल कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘भाजपा में शुभेंदु अधिकारी जैसे दलबदलुओं के शामिल होने साथ ही वफादार पुराने लोग उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। आने वाले दिनों में भाजपा की अंदरूनी कलह के ऐसे और भी मामले सामने आएंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)