Serbia vs England, UEFA Euro 2024: जूड बेलिंगहैम के गोल से इंग्लैंड ने सर्बिया को 1-0 से हराया, ग्रुप सी में शीर्ष पहुंचे थ्री-लायंस
Jude Bellingham (Photo Credit: @BellinghamJude)

रियाल मैड्रिड की तरफ से खेलने वाले बेलिंगहैम ने 13वें मिनट में बुकायो साका के क्रॉस पर हेडर से गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ. इस मैच से पहले दोनों टीम के प्रशंसकों के बीच आपस में झड़प हो गई थी जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. यह भी पढ़ें: Serbia vs England, UEFA Euro 2024: इंग्लैंड को सर्बिया के खिलाफ यूईएफए यूरो मैच जीतने के बाद जूड बेलिंगहैम की प्रतिक्रिया, देखें तस्वीरें

बेलिंगहैम के शुरू में गोल करने के बाद इंग्लैंड के प्रशंसक जश्न में डूब गए. सर्बिया ने इसके बाद कुछ मौके बनाए लेकिन वह अपने समर्थकों को जश्न मनाने का मौका नहीं दे पाया. बेलिंगहैम ने मैच के बाद कहा,‘‘यह व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए शानदार शुरुआत है और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है लेकिन टीम को जीत दिलाना अधिक महत्वपूर्ण है.’ ’

इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन दूसरे हाफ में बढ़त दोगुनी करने के करीब पहुंच गए थे लेकिन सर्बिया के गोलकीपर प्रेड्रैग राजकोविच ने उनका हेडर गोल के अंदर नहीं जाने दिया. केन का किसी बड़े टूर्नामेंट में यह 23वां मैच था जो इंग्लैंड की तरफ से नया रिकॉर्ड है.

केन ने मैच के बाद कहा,‘‘यह बेहद कड़ा मैच था. उनके पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं और उनकी टीम को हराना आसान नहीं है. इस मैच से तीन अंक हासिल करना अच्छा रहा. ’’ इस जीत से इंग्लैंड ग्रुप सी में शीर्ष पर पहुंच गया. इस ग्रुप में इससे पहले डेनमार्क और स्लोवेनिया का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था. इंग्लैंड अपना अगला मैच गुरुवार को फ्रैंकफर्ट में डेनमार्क के खिलाफ खेलेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)