मुंबई, चार जनवरी पुलिस ने बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में शामिल दो फरार आरोपियों सहित तीन लोगों को पुणे और कल्याण से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि दो वांछित आरोपियों सुदर्शन चंद्रभान घुले (26) और सुधीर सांगले (23) को पुणे से पकड़ा गया, जबकि सिद्धार्थ सोनवणे को ठाणे जिले के कल्याण से पकड़ा गया।
घुले और सांगले का नाम हत्या के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में दर्ज है, जबकि सोनवणे का नाम जांच के दौरान सामने आया।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि मसाजोग गांव निवासी सोनवणे सरपंच देशमुख की गतिविधियों पर नजर रखता था और अन्य आरोपियों को इसकी जानकारी देता था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सुदर्शन चंद्रभान घुले और सुधीर सांगले को गिरफ्तार कर उन्हें आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंप दिया है।
पुलिस ने हत्या के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है और एक अन्य आरोपी अब भी फरार है।
एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि बीड पुलिस की एक टीम ने सिद्धार्थ सोनवणे को मुंबई के निकट कल्याण से गिरफ्तार किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)