दुबई, 19 सितंबर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
भारत में कोरोना वायरस के मामलों अगर नियंत्रण में नहीं होता है तो भारतीय टीम अपनी घरेलू श्रृंखला के लिए यूएई को दूसरा विकल्प बना सकती है।
यह भी पढ़े | MI vs CSK 1st IPL Match 2020: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ मैंने और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरोनी के साथ हमारे देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई और ईसीबी की ओर से समझौता ज्ञापन और मेजबानी समझौते पर हस्ताक्षर किए।’’
इस मौके पर शाह के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और कोषाध्यक्ष अरूण धूमल भी मौजूद थे।
इसकी हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन समझौते का मतलब यह हो सकता है कि अगर भारत में स्थिति में सुधार नहीं होता है तो छह महीने बाद आयोजित होने वाला आईपीएल 2021 को यूएई में ही कराया जा सकता है।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई का गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘‘ आने वाले दिनों में बीसीसीआई को दो प्रमुख टूर्नामेंटों की मेजबानी करनी है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के आयोजन के लिए अब भी भारत पहला विकल्प है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY