खेल की खबरें | बल्लेबाजों ने सही लेंथ पर गेंदबाजी करने को लेकर सुझाव दिये: नोर्जे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स पर बड़ी जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्जे ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के बल्लेबाजों से मिली सलाह से मुश्किल विकेट पर बेहतर गेंदबाजी करने में मदद मिली।

अबुधाबी, 26 सितंबर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स पर बड़ी जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्जे ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के बल्लेबाजों से मिली सलाह से मुश्किल विकेट पर बेहतर गेंदबाजी करने में मदद मिली।

दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को खेले गये मैच में राजस्थान के खिलाफ कम स्कोर बनाने के बाद भी 33 रन की बड़ी जीत दर्ज की।

नोर्जे ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च कर दो विकेट लिये जिससे जीत के लिए 155 रन का पीछा कर रही राजस्थान की टीम छह विकेट पर 121 रन ही बना सकी।

नोर्जे ने मैच के बाद कहा, ‘‘ हमारे लिए यह अच्छा मैच था। हमारे बल्लेबाजों ने मुश्किल परिस्थितियों में अच्छी बल्लेबाजी कर छह विकेट पर 154 रन बनाये। श्रेयस अय्यर (43) और शिमरोन हेटमायर (28) ने शानदार बल्लेबाजी की।’’

उन्होंने टीम की शानदार गेंदबाजी का श्रेय भी बल्लेबाजों को देते हुए कहा, ‘‘ बल्लेबाजों ने हमें विकेट के बारे में जानकारी दी। श्रेयस ने कहा कि इस पिच पर सीधे बल्ले से शॉट लगाना आसान नहीं था। इसलिए हमने गेंदबाजी करते समय अपनी लेंथ में बदलाव की और हमारे लिए चीजें कारगर रहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा बनना वाकई अच्छा है। हर कोई जानता है कि उसे क्या करना है और योजना को कैसे अंजाम देना है।’’

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने अगले मैच में मंगलवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\