देश की खबरें | बाड़मेर: युवक की पीट पीट कर हत्या, पांच आरोपी हिरासत में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के बाड़मेर जिले के वीरम नगर में बुधवार रात एक युवक की कथित तौर पर लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

देश की खबरें | बाड़मेर: युवक की पीट पीट कर हत्या, पांच आरोपी हिरासत में

जयपुर, आठ अगस्त राजस्थान के बाड़मेर जिले के वीरम नगर में बुधवार रात एक युवक की कथित तौर पर लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली ने बृहस्पतिवार को बताया कि वीरम नगर में इमाम खान (45) का अपने पड़ोस की महिला के साथ अवैध संबंध था और बुधवार देर रात वह उससे (महिला से) मिलने घर गया था।

उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों ने उसे देख लिया था और उस पर लाठियों से हमला कर दिया जिससे उसकी (इमाम की) मौत हो गई।

अली ने बताया कि इमाम के भाई ने इस संबंध में दस लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है जिसके बाद पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि संबंधित महिला के पति की कुछ समय पूर्व मौत हो गई थी।

लखावत के मुताबिक दो बच्चे का पिता इमाम ट्रक चालक था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Allu Arjun के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने जारी किया एक और नोटिस, मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया

IND-W vs WI-W 2nd ODI 2024 Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे वनडे में ये खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का रुख बदलने का रखते हैं माद्दा, इनपर रहेगी सबकी निगाहें

सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत

Christmas 2025: PM मोदी CBCI के क्रिसमस समारोह में हुए शामिल, बोले विविधता में एकता ही भारत की सबसे बड़ी ताकत

\