Barack Obama: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब में किया राहुल गांधी का जिक्र, लिखा- योग्यता और जुनून की कमी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी में एक ऐसे 'घबराए हुए और अनगढ़' छात्र के गुण हैं जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें 'विषय में महारत हासिल' करने की योग्यता और जूनून की कमी है.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter/PTI)

न्यूयॉर्क, 13 नवंबर: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) में एक ऐसे 'घबराए हुए और अनगढ़' छात्र के गुण हैं जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें 'विषय में महारत हासिल' करने की योग्यता और जूनून की कमी है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने ओबामा के संस्मरण 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' की समीक्षा की है. इसमें पूर्व राष्ट्रपति ने दुनियाभर के राजनीतिक नेताओं के अलावा अन्य विषयों पर भी बात की है.

न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित समीक्षा के अनुसार, राहुल गांधी के बारे में ओबामा का कहना है कि, "उनमें एक ऐसे 'घबराए हुए और अनगढ़' छात्र के गुण हैं जिसने अपना पूरा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और वह अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें 'विषय में महारत हासिल' करने की योग्यता या फिर जूनून की कमी है." संस्मरण में ओबामा ने राहुल की मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का भी जिक्र किया है.

यह भी पढ़ें: US Presidential Election 2020: बराक ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था, इसलिए मैं राष्ट्रपति बना

समीक्षा में कहा गया है, "हमें चार्ली क्रिस्ट और रहम एमैनुएल (Rahm Emanuel) जैसे पुरुषों के हैंडसम होने के बारे में बताया जाता है लेकिन महिलाओं के सौंदर्य के बारे में नहीं. सिर्फ एक या दो उदाहरण ही अपवाद हैं जैसे सोनिया गांधी." समीक्षा में कहा गया है कि अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री बॉब गेट्स और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) दोनों में बिलकुल भावशून्य सच्चाई/ईमानदारी है.

इसमें कहा गया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ओबामा को शिकागो मशीन चलाने वाले मजबूत, चालाक बॉस की याद दिलाते हैं. पुतिन के बारे में ओबामा लिखते हैं, "शारीरीक रूप से वह साधारण हैं." ओबामा का 768 पन्नों का यह संस्मरण 17 नवंबर को बाजार में आने वाला है. अमेरिका के पहले अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने अपने कार्यकाल में दो बार 2010 और 2015 में भारत की यात्रा की थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\