खेल की खबरें | बांग्लादेश के पहले दिन पांच विकेट पर 242 रन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. बायें हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने 58 रन देकर तीन विकेट लिये ।
बायें हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने 58 रन देकर तीन विकेट लिये ।
बांग्लादेश के लिये सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने 59 रन बनाये जो टेस्ट क्रिकेट में उनका दूसरा अर्धशतक है ।
नजमल हुसैन शंटो, मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम ने क्रमश: 25, 26,38 रन बनाये लेकिन बड़ी पारियां नहीं खेल सके ।
नजमुल रन आउट हुए जबकि मोमिनुल और मुशफिकुर को वारिकन ने आउट किया । तामिम इकबाल को कमार रोच ने पहले घंटे में पवेलियन भेजा ।
दूसरे सत्र में बांग्लादेश ने 71 रन बनाये लेकिन दो विकेट और गंवाये ।
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर लिटन दास 34 और शाकिब अल हसन 39 रन बनाकर खेल रहे थे।दोनों ने छठे विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी कर ली है ।
कोरोना महामारी के बीच बांग्लादेश का यह पहला टेस्ट है जबकि वेस्टइंडीज पांच मैच खेल चुकी है ।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)