जरुरी जानकारी | बंधन बैंक का कारोबार सितंबर तिमाही में 24.6 प्रतिशत बढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. निजी क्षेत्र के बंधन बैंक का कुल कारोबार चालू वित्त वर्ष (2024-25) की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में 24.6 प्रतिशत बढ़ा है। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।

कोलकाता, छह अक्टूबर निजी क्षेत्र के बंधन बैंक का कुल कारोबार चालू वित्त वर्ष (2024-25) की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में 24.6 प्रतिशत बढ़ा है। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।

बैंक ने कहा कि उसका कुल कारोबार सितंबर तिमाही में 24.6 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,73,163 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,19,712 करोड़ रुपये था।

बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में बैंक के ऋण और अग्रिम 1,30,652 करोड़ रुपये थे, जबकि जमा राशि 1,42,511 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

समीक्षाधीन तिमाही के अंत में बैंक के सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में संग्रह दक्षता अनुपात 98.2 प्रतिशत रहा, जबकि पिछली तिमाही (अप्रैल-जून, 2024) में यह 98.7 प्रतिशत था।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में बैंक के सूक्ष्म-कर्ज कारोबार का संग्रह दक्षता अनुपात 98.1 प्रतिशत रहा, जबकि 30 जून 2024 को समाप्त पिछली तिमाही में यह 98.8 प्रतिशत था।

इस बीच, बैंक ने अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रतन कुमार केश का कार्यकाल 10 अक्टूबर से एक महीने के लिए बढ़ा दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\