बाबर आजम और कोहली की तुलना पर बोले युनिस खान- पाकिस्तानी बल्लेबाज को अभी लम्बा रास्ता करना है तय
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान का मानना है कि विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना कम से कम पांच साल बाद होनी चाहिए क्योंकि भारतीय कप्तान ने ‘हर तरह की परिस्थितियों’ में खुद को साबित किया है जबकि पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान को ऐसा करना है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक के अलावा 31 साल के कोहली का औसत तीनों प्रारूपों में 50 से अधिक है.
कराची, 18 मई: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान (Younis Khan) का मानना है कि विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना कम से कम पांच साल बाद होनी चाहिए क्योंकि भारतीय कप्तान ने ‘हर तरह की परिस्थितियों’ में खुद को साबित किया है जबकि पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान को ऐसा करना है. टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज यूनिस ने कहा, "विराट कोहली बाबर से कहीं अधिक अनुभवी है. उसके पास शीर्ष स्तर का क्रिकेट खेलने का कम से कम पांच साल का अधिक अनुभव है और वह अपने करियर के शीर्ष पर है."
उन्होंने कहा, "कोहली को बाबर से कहीं अधिक अनुभव मिला है और उसने हर तरह के हालात का सामना किया है और खुद को साबित भी किया है. कोई भी आसानी से 70 अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बना सकता और यह उसके स्तर और क्षमता का सबूत है. उसने प्रत्येक हालात और सभी विरोधी टीमों के खिलाफ रन बनाए हैं."
यह भी पढ़ें: पूर्व कप्तान कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने कहा- विराट कोहली की तुलना कपिल देव से की जा सकती है
यूनिस ने कहा कि बाबर को अब भी लंबा रास्ता तय करना है. उन्होंने कहा, "बाबर लगभग पांच साल से ही शीर्ष स्तर का क्रिकेट खेल रहा है. सभी तीनों प्रारूपों में उसका बल्लेबाजी औसत काफी प्रभावशाली है और वह लगातार बेहतर हो रहा है.’’ यूनिस ने कहा, ‘‘आप उसे बल्लेबाजी करते हुए देखो और आप देख सकते हैं कि उसमें वह सभी गुण हैं जो कोहली में अपने करियर की शुरुआत में थे."
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक के अलावा 31 साल के कोहली का औसत तीनों प्रारूपों में 50 से अधिक है. भारतीय कप्तान ने 20 हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं जबकि 25 साल के बाबर के नाम तीनों प्रारूपों में 6680 रन दर्ज हैं. बाबर ने हालांकि कोहली की तुलना में काफी कम मैच खेले हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)