नयी दिल्ली, 17 जनवरी निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 6,304 करोड़ रुपये रहा।
बैंक ने पिछले साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 6,071 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
एक्सिस बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 36,926 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 33,516 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान, बैंक की ब्याज आय पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि के 27,961 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,954 करोड़ रुपये हो गई।
बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही के 12,532 करोड़ रुपये के मुकाबले नौ प्रतिशत बढ़कर 13,606 करोड़ रुपये हो गई।
सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में घटकर 1.46 प्रतिशत पर रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.58 प्रतिशत थी।
इसी तरह, शुद्ध एनपीए मामूली रूप से घटकर 0.35 प्रतिशत रह गया जो दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 0.36 प्रतिशत था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)