नयी दिल्ली, 21 जुलाई निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 19 प्रतिशत गिरकर 1,112 करोड़ रुपये रहा।
इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में बैंक को 1,370 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने मंगलवार को कहा कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 19,125.57 करोड़ रुपये रही। यह पिछले साल की इसी अवधि में हुई आय के लगभग बराबर हैं।
इस दौरान बैंक का फंसे कर्ज के लिए प्रावधान बढ़कर 4,416.42 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक का फंसे कर्ज के लिए प्रावधान 3,814.58 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़े | बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक.
हालांकि इस दौरान की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ है। समीक्षावधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 4.72 प्रतिशत रही। वहीं बैंक का शुद्ध एनपीए 1.23 प्रतिशत रहा। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह क्रमश: 5.25 प्रतिशत और 2.04 प्रतिशत था।
एकीकृत आधार पर बैंक शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 12 प्रतिशत घटकर 1,108.10 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि में यह 1,262.98 करोड़ रुपये था।
इस दौरान बैंक की कुल आय 19,461.77 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल अप्रैल-जून में 19,409.09 करोड़ रुपये थी।
बैंक के प्रबंध निदेशक अमिताभ चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से पैदा हुए हालातों से आर्थिक और सामाजिक बाधाएं बढ़ी हैं। हालांकि इसके चलते बैंकिंग उद्योग में प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष को नयी जगह मिली है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY